प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक जगह-जगह भूस्खलन के चलते 80 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। सबसे ज्यादा 32 सड़कें कुल्लू जिले में ठप रहीं।
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक जगह-जगह भूस्खलन के चलते 80 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। सबसे ज्यादा 32 सड़कें कुल्लू जिले में ठप रहीं। चंबा में 18, मंडी 15 और शिमला में 11 सड़कें ठप हैं। इसके अलावा प्रदेश में 101 बिजली ट्रांसफार्मर व 27 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। वहीं, मंडी जिले के सराज में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैंशला के अंतर्गत भेंचडी गांव की खड्ड में बीते दिनों बादल फटने से दो पैदल चलने योग्य पक्के पुल, आधा दर्जन घराट, पेयजल पाइपलाइन, सड़कें, खेत और रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए। पुल बह जाने से खड्ड को पार करने के लिए स्कूली बच्चों समेत लोंगो को लगभग दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। बादल फटने के बाद खड्ड का जल स्तर बहुत अधिक बढ़ा है। लोगों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि खड्ड पर पुल का निर्माण किया जाए व रास्तों व सड़क को जल्द बहाल किया जाए। स्थानीय लोगों की नकदी फसलें भी सड़क बहाली के बिना खेतों में सड़ रही हैं।