पुलिस ने नारकंडा और किंगल में नशे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पहले मामले में पुलिस ने 803 ग्राम चरस सहित दो युवकों को पकड़ा है। हुआ यूं कि शिमला से डिटेक्शन टीम नारकंडा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की दो युवक आनी से चरस लेकर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस चौकन्नी हो गई और कुमारसैन की तरफ से आ रही कार को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान अंदर बैठे युवकों से 803 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय सुनील व 32 वर्षीय सोनू के रूप में हुई हैं। दोनों बंजार के निवासी हंै। इसी तरह दूसरे मामले में कुमारसैन थाना के अंतर्गत किंगल के पास एसआईयू शिमला की टीम ने चंडीगढ़ से आ रही एचआरटीसी बस में चैकिंग के दौरान दो युवकों से 5.6 ग्राम चिट्टा पकड़ा। बस रिकांगपिओ जा रही थी। युवकों की पहचान 23 वर्षीय भावुक नेगी निरमंड और 25 वर्षीय अक्षय कुमार निवासी रामपुर के रूप में हुई है।