82 नए केस के साथ 525 एक्टिव केस

शिमला। जिला शिमला में गुरुवार को कोविड के 82 नए मामले सामने आए है, जिससे जिला में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या अब 525 रह गई है। जिलाभर से 497 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 82 मामले पॉजीटिव पाए गए है।

टेस्टिंग के लिए रैंडम एंटीजन टेस्टिंग के 420, आरटीपीसीआर के 41, ट्रू नॉट के 9 सैंपलों की जांच हुई, जबकि कुछ सैंपलों की जांच बुधवार को लिए गए लंबित सैंपलों से भी हुई है। जिला शिमला में कोविड के अब तक 39,073 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 37,822 लोगों ने इस बीमारी पर काबू पाया है, जबकि 722 लोगों की मौत भी हुई है। सीएमओ शिमला डा.सुरेखा चौपड़ा ने कहा कि गुरूवार को 144 लोगों ने इस बीमारी पर काबू पाया है। उन्होंने कहा कि लोग कोविड को लेकर लापरवाही न बरतते हुए मास्क अनिवार्य रूप से पहने और सरकार, विभाग व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुसरण करें।