सोलन जिला के विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में 83.48 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
उपायुक्त ने कहा कि द्वितीय चरण के लिए आज जिला के सोलन विकास खण्ड की 13 ग्राम पंचायतों में मतदान सम्पन्न हुआ।
सोलन विकास खण्ड में सोलन विकास खण्ड में ग्राम पंचायत मशीवर, देवठी, सन्होल, आंजी, अन्हेच, नेरीकलां, पड़ग, शड़याणा, बसाल, पट्टा बरावरी, भारती, चेवा तथा शमरोड़ में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड सोलन की 13 ग्राम पंचायतों के 77 मतदान केन्द्रों पर 15731 मतदाताओं में से कुल 13132 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 6714 (84.77) पुरूषों तथा 6418 (82.17) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।