कोलकाता में अचानक उतरे 9 कोरियाई फाइटर जेट, लोग हुए हैरान, जानें क्या था कारण

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के न्यू टाउन एयरपोर्ट के पास युद्ध विमानों के शोर ने हर किसी को चौंका दिया. हर कोई इस बात को सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर उनके शहर के ऊपर अचानक इतने सारे फाइटर जेट क्यों उड़ रहे हैं. दरअसल, मंगलवार की दोपहर को कोलकाता में दक्षिण कोरिया के 9 ब्लैक ईगल को शेल्टर दिया जा रहा है. ये सभी एयरप्लेन्स एयरपोर्ट के एप्रॉन एरिया में पार्क हैं. ये सभी कोरियाई फाइटर जेट हैं. काले और पीले रंग के इन विमानों पर बड़े-बड़े अक्षरों में ब्लैक ईगल्स लिखा है. बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है.

ट्वीट के मुताबिक कोरियन फाइटर जेट कोलकाता एयरपोर्ट पर ईंधन भरवाने और पॉयलटों के आराम के लिए उतरे थे. कोरिया के ब्लैक ईगल एयरक्राफ्ट आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. ये सभी विमान ब्रिटिश एयर शो में भाग लेने इंग्लैंड गए थे. जब मंगलवार को कोलकाता पहुंचे तो ईंधन भरवाया और आराम करने के लिए वो यहां रुके. ट्विटर के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई युद्धक विमान दुनिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने यूरोप गए थे. 9 अगस्त को ब्रिटेन से लौटते हुए पायलटों को आराम देने के लिए विमान कलकत्ता हवाई अड्डे पर उतरा.

कोलकाता में अचानक उतरे 9 कोरियाई फाइटर जेट, लोग हुए हैरान, जानें क्या था कारण

T50 सीरीज दक्षिण कोरिया का पहला स्व-विकसित फाइटर जेट है. बाद में इसका आधुनिकीकरण किया गया. TA50, FA50 मॉडल भी हैं. दक्षिण कोरिया ने 2002 में पहले T50 सीरीज फाइटर का इस्तेमाल किया था. मालूम हो कि युद्धक विमानों में पायलट, को-पायलट समेत कुल 40 लोग सवार थे. इस मामले को लेकर कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी पहले ही ट्वीट कर चुकी है.