कंडाघाट में प्रदेश का इकलौता महिला बहुतकनीकी संस्थान है | जहाँ युवतियां शिक्षा ग्रहण करती है। इस संस्थान की मुख्य विशेषता यह है कि संस्थान द्वारा यहाँ से उत्तीर्ण छात्राओं को स्वयंबलंबी बनाया जाता है उन्हें अच्छे संस्थानों में नौकरी लगवाई जाती है | जिसकी वजह से हिमाचल की युवतियां अन्य राज्यों की बजाए इसी संस्थान में शिक्षा हासिल करना चाहती है। यही वजह है कि इस संस्थान की सभी सीटें हमेशा भरी रहती है। आज भी महिला बहुतकनीकी संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर चुकी युवतियों का निजी कम्पनी द्वारा चयन किया गया है। जिन्हें अच्छा वेतन भी कम्पनी द्वारा दिया जा रहा है। जिसके चलते महिला बहुतकनीकी संस्थान के सभी कर्मचारी और अधिकारी बेहद खुश है | यह जानकारी महिला बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य दिनेश बिंद्रा ने दी।
प्रधानाचार्य दिनेश बिंद्रा और विभागाध्यक्ष राकेश शर्मा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके संस्थान की 9 छात्राओं का चयन परवाणु की जानी मानी निजी कम्पनी में हुआ है। जहाँ उन्हें सालाना 2,19,000 रूपये का पॅकेज मिला है। जो उनके संस्थान के लिए फक्र की बात है। उन्होंने कहा कि उनका संस्थान यहाँ पढ़ने वाली सभी छात्राओं को अच्छे वेतन और ओहदे पर नौकरी दिलवाता है। उन्होंने कहा कि उनके संस्थान की सबसे बड़ी प्राथमिकता छात्राओं को अच्छी तालीम दे कर उनका भविष्य बनाना है।