90Hz रिफ्रेश रेट के साथ Vivo T1x आज होगा लॉन्च, कीमत और ये फीचर्स पहले ही लीक

वीवो T1x भारत में आज (20 जुलाई 2022) लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, और पता चला है कि फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा. रेंडर में देखा जा सकता है कि फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें सेल्फी शूटर मौजूद होगा.

Vivo T1x की आज लॉन्चिंग आज है.

डिवाइस को लेकर कंफर्म हो गया है फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ आएगा. फोन में HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और डुअल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा.

वीवो T1x के लीक हुए रेंडर में देखा जा सकता है कि फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. फोन के राइट में पावर बटन है, और वॉल्यूम बटन भी मिलता है. फोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी माइक्रोसाइट सामने आ गए है. वीवो T1x में ऑक्टा-कोर 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680SoC और 4 लेयर कूलिंग सिस्टम है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि काफी स्मूथ होगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले टिपस्टर योगेश बरार ने खुलासा किया है कि वीवो T1x इंडिया वेरिएंट मलेशिया में लॉन्च किए गए वेरिएंट से अलग होगा. भारत में आने वाले वेरिएंट को पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि मलेशियाई वेरिएंट ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है.

मिलेगा 50 मेगापिक्सल का कैमरा
फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जो सुपर एचडीआर, मल्टीलेयर पोर्ट्रेट और अन्य चीजों के साथ सुपर नाइट मोड को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है.पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया जा सकता है.

Vivo T1x में 90Hz रिफ्रेश रेट, 90.6 प्रतिशत बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो और 96 प्रतिशत NTSC कलर गैमुट ​​के साथ फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. Vivo T1x की कीमत की बात करें तो भारत में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 11,499 रुपये हो सकती है.