923 tourists have arrived in the district Solan hotels in 1 5 days
हिमाचल के बॉर्डर पर्यटकों के लिए पूरी तरह से खुलने के बाद अब पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल का रुख करने लग गए है | सोलन के होटल भी अब पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं | जिसके चलते अब पर्यटन उद्योग धीरे धीरे पटरी पर आने लगा है | सरकार भी नियमों में ढील दे कर पर्यटन उद्योग को सहयोग करने का पूरा प्रयास कर रही है | कई तरह की योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है | ताकि पर्यटन को हिमाचल में फिर से पंख लग सकें | यह जानकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी रत्ती राम ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि अब सोलन जिला के होटल मालिकों पर कोई बंदिश नहीं लगाई गई है | पर्यटक बेख़ौफ़ सोलन का रुख कर सकते हैं और जितने दिन चाहे वह यहाँ रह सकते है | लेकिन कुछ शर्ते सरकार द्वारा उनके समक्ष रखी गई है जिनका अनुसरण उन्हें करना पड़ेगा |