ratti ram dto solan

1 5 दिनों में जिला सोलन के होटलों में पहुंचे 923 पर्यटक : पर्यटन अधिकारी रत्ती राम

923 tourists have arrived in the district Solan hotels in 1 5 days

हिमाचल के बॉर्डर  पर्यटकों के लिए पूरी तरह से खुलने के बाद अब पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल का रुख करने लग गए है | सोलन के होटल भी अब पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं |  जिसके चलते अब पर्यटन उद्योग धीरे धीरे पटरी पर आने लगा है | सरकार भी नियमों में ढील दे कर पर्यटन उद्योग को सहयोग करने का पूरा प्रयास कर रही है | कई तरह की योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है | ताकि पर्यटन को हिमाचल में फिर से पंख लग सकें | यह जानकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी रत्ती राम ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि अब सोलन जिला के होटल मालिकों पर कोई बंदिश नहीं लगाई गई है | पर्यटक बेख़ौफ़ सोलन का रुख कर सकते हैं और जितने दिन चाहे वह यहाँ रह सकते है | लेकिन कुछ शर्ते सरकार द्वारा उनके समक्ष रखी गई है जिनका अनुसरण उन्हें करना पड़ेगा | 

 अधिक जानकारी देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी रत्ती राम ने बताया कि होटलों को चलाने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ नियम बनाए है जिनका असनुसरण  जिला के होटल कर रहे है |  यही कारण है कि सोलन के होटलों में अब पर्यटक बेख़ौफ़ हो कर आना आरम्भ हो गए है रविवार तक सोलन में 923 पर्यटक सोलन के विभिन्न होटलों में रुके है जिस से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द ही पर्यटन उद्योग पहले की तरह सामान्य हो जाएगा | उन्होंने कहा कि  जो नियम सरकार द्वारा होटल चलाने के लिए बनाए गए है उनका जिला का प्रत्येक होटल अनुसरण कर रहा है | समय समय पर उनके विभाग द्वारा भी होटलों का निरिक्षण किया जा रहा है | लोगों को जागरक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है | अगर कोई व्यवसायी और पर्यटक नियमों की उलंघना करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाइ जाएगी |