himachal-ankush-sood-solan-congress

पी डव्ल्यू डी रेस्ट हाऊस  की  सुरक्षा में चूक पड़  सकती है भारी : अंकुश सूद 

प्रदेश सरकार द्वारा नियम बनाए गए है कि सरकारी और निजी संस्थानों में जहां लोगों की आवाजाही ज़्यादा होती है वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से आग से बचने की अग्निशामक यंत्र ज़रूर लगे होने चाहिए ताकि ज़रूरत पड़ने पर उनका उपयोग कर किसी भी बड़ी घटना को टाला जा सके | सोलन में कुछ संस्थानों को छोड़ कर सभी स्थानों पर नियमों का पालन हो रहा है | लेकिन हद तो यह है कि लोकनिर्माण विभाग  जो  जिलावासिओं को अग्निशामक यंत्र लगाने के निर्देश देता है उनका खुद का रेस्ट हाऊस जो पुराने बस स्टैंड के समीप स्थिति है वहां एक वर्ष पहले  अग्निशामक यंत्र एक्सपायर हो चुके है  जिन्हें  अभी तक रिफिल नहीं करवाया गया है | अगर यहाँ कभी आग लगती है तो उस सूरत में आग कैसे बुझेगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं | यह सारा भवन लक्क्ड़ का बना है अगर यहाँ आग बुझाने वाले यंत्र समय पर कार्य नहीं करेंगे तो यह  लापरवाही एक बड़ी घटना को अंजाम  दे सकती है | 


इस मौके पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग का रेस्ट हाऊस  जहाँ हमेशा वी आई पी लोग आ कर ठहरते है लेकिन यहाँ सुरक्षा में चूक देखी  जा रही है  क्योंकि यहाँ सुरक्षा की दृषिट से अग्निशामक यंत्र तो लगाए गए है लेकिन यह सभी के वर्ष पहले एक्सपायर हो चुके है |  जिन्हें रीफिल करना बेहद ज़रूरी है ताकि आग लगने की सूरत में उसका उपयोग कर आग को तुरंत बुझाया जा सके | इस लिए वह चाहते है कि विभाग अपनी चूक को सुधारे और जल्द से जल्द अग्निशामक यंत्रों को रिफिल करे या उन्हें बदल दे क्योंकि उनकी  यह छोटी से चूक कभी भी भारी पड़ सकती है |