‘बिग बॉस 16’ में सुम्बुल तौकीर खान और शालीन भनोट की नजदीकियों की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। इस पर अब ‘इमली’ एक्टर और सुम्बुल के दोस्त फहमान खान का भी रिएक्शन आया है। फहमान ने यह भी बताया कि उनका और सुम्बुल तौकीर का रिलेशनशिप कैसा है।

‘इमली’ में नजर आए एक्टर फहमान खान और सुम्बुल तौकीर खान की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। शो जब खत्म हुआ था तो उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था। लेकिन इस बात को सुनकर खुशी भी हुई थी की फहमान खान और सुम्बुल तौकीर को ‘बिग बॉस 16’ का ऑफर मिला है। जहां सुम्बुल ने ‘बिग बॉस 16’ का ऑफर स्वीकार कर लिया, वहीं फहमान किसी कारणवश यह शो नहीं कर सके। हालांकि फहमान खान ‘बिग बॉस 16’ में सुम्बुल को देख बेहद खुश हैं। उन्होंने सुम्बुल के साथ न सिर्फ अपनी दोस्ती के बारे में बात की, बल्कि ‘बिग बॉस 16’ में शालीन भनोट और सुम्बुल की नजदीकियों पर भी रिएक्ट किया।
Imlie शो खत्म होने के बाद Fahmaan Khan गोवा छुट्टियां मनाने चले गए थे और दो हफ्ते के ब्रेक के बाद अब लौटे हैं। फहमान खान ने Sumbul Touqeer Khan के साथ अपनी केमिस्ट्री और दोस्ती के बारे में हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात की। फहमान खान ने कहा, ‘सुम्बुल और मेरी बहुत कमाल की केमिस्ट्री है। चूंकि हमारा कनेक्शन इतना अच्छा है तो हम भविष्य में एक और शो साथ में कर सकते हैं। हमारी बहुत ही कमाल की दोस्ती है। जब दो लोगों के बीच इस तरह का कनेक्शन होता है तो वो एक-दूसरे को डेट करने लगते हैं। लेकिन हम दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं। हमारी बहुत ही खूबसूरत दोस्ती है। हम दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और एक-दूसरे को बेहतर समझते हैं।’

शालीन भनोट और सुम्बुल तौकीर