Road will be widened by dangling at Jatoli Zero Point, mirror will be installed with sign board to avoid accident

सोलन के चौंक पर कल से दिखेगा एक बड़ा मशरूम : अरविंद शर्मा

सोलन मशरूम सिटी के नाम से समूचे विश्व में जानी जाती है | लेकिन  जब  पर्यटक सोलन  घूमने आते थे तो उन्हें मशरूम कहीं भी देखने को नहीं मिलते थे | मशरूम सिटी के नाम को सार्थक करने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है | जिसके तहत अभ सोलन के चौंक पर ही एक बड़ा मशरूम नज़र आएगा | जिसे सोलन के पुराने उपायुक्त कार्यालय चौंक पर स्थापित किया जा रहा है | जिसे कल खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग सोलन की जनता को समर्पित करेंगे | इस चौंक से सोलन मशरूम सिटी को अलग से एक पहचान मिलेगी इस चौंक को भी मशरूम चौंक के नाम से जाना जा सकेगा | 

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर  सोलन वासियों को अनूठा उपहार मिलने जा रहा है  यह बात लोकनिर्माण अधिशासी अभियंता अरविंदर शर्मा ने मीडिया के समक्ष रखी | उन्होंने बताया कि सोलन के पुराने डीसी ऑफिस चौकं पर मशरूम नुमा  पुलिस गुमटी बनाई जा रही | जो पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनेगी और चौंक को एक नई पहचान भी देगी | इस मशरूम चौंक को कल मंत्री द्वारा लोगों को समर्पित किया जाएगा |