31 मई को पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के छात्र विजय रहे। वहीं महिला वालीबॉल में द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने भी पारी जीती।
1 जून को पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के छात्रों ने बाजी मारी।
वही महिला कबड्डी प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने जीती। इसी कड़ी में 2 जून को ठोडो ग्राउंड सोलन में महिला क्रिकेट मैच करवाया गया, जिसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं ने द्वितीय वर्ष की छात्राओं को 16 रनों से हराया। वहीं 3 जून को ठोडो ग्राउंड सोलन में छात्रों के क्रिकेट मैच में प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर को 4 रनों से हराया। तत्पश्चात 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौक़े पर गांव जावली में विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को प्लास्टिक ना प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया। और 6 जून को खो-खो प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बाजी मारी। इस अभियान के अंतिम दिन 7 जून को सभी शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों ने बरसात के मौसम में कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल डॉ निशा ने कहा कि पेड़-पौधे ही हमारी पृथ्वी का पर्यावरण संतुलित रखते हैं और इसके लिए युवाओं को आगे बढ़कर पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण करना होगा, तभी हमारा आने वाला कल सुनहरा होगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये प्रिंसिपल डा निशा ने डिप्टी डायरेक्टर आदिल हुसैन , हुसैन ज़ैदी का धन्यवाद किया। वही एलआर कॉलेज के एम डी आर के गुप्ता ने कहा कि बी एड प्रशिक्षुओं का यह अभियान सराहनीय है। इस अभियान से दूसरे लोगों को भी पौधारोपण करने की अपील करेंगे।
2023-06-07