सहायक सचिव पर मारपीट का मामला दर्ज, पंचायत चुनाव में बुआ का प्रचार करने के लगे थे आरोप

शिवपुरी जिले के ग्राम पंचायत गडोईया के सहायक सचिव कपिल पुरोहित पर चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

सचिव पर मारपीट का मामला दर्ज।
शिवपुरी जिले के ग्राम पंचायत गडोईया के सहायक सचिव कपिल पुरोहित पर चुनावी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी में मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने फरियादी अनूप गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता की शिकायत पर कपिल पुरोहित व शिवम शर्मा पर चुनावी रंजिश के चलते अपराध क्रमांक 193/2022 धारा 323, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत गडोईया के सहायक सचिव कपिल पुरोहित पर पंचायत चुनाव में भाग लेने और अपनी बुआ के लिए चुनाव प्रचार के आरोप लगे थे। इस मामले में बुआ के चुनाव प्रचार के आरोप की लिखित शिकायत कलेक्टर को शिकायकर्ता महेंद्र गुप्ता ने की थी, जिसमें ग्राम पंचायत गडोईया के सहायक सचिव कपिल पुरोहित पर पंचायत चुनाव में भाग लेने की शिकायत कर उन्हें यहां से हटाने की मांग गई थी। 

शिकायत में कपिल पुरोहित की बुआ किरण देवी शर्मा सरपंच पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही थीं, इस चुनाव में प्रचार के आरोप सहायक सचिव पर लगे थे। शिकायत के बाद भी सहायक सचिव कपिल पुरोहित लगातार चुनाव प्रचार में लगे रहे। इसी दौरान इस चुनाव विवाद में प्रचार के दौरान 26 जून को 9:30 बजे अपनी दुकान के बाहर बैठे अनूप गुप्ता से उनका विवाद हो गया। अनूप गुप्ता की मारपीट की गई, जिसमें उन्हें चोटें आईं। अनूप गुप्ता की शिकायत के बाद खोड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है