A case was filed by a private school in Nalagarh to collect fees from Manmarji

नालागढ़ के एक निजी स्कूल द्वारा मनमर्जी से फीस लेने का मामला आया सामने

नालागढ़ के एक निजी स्कूल द्वारा अपनी मनमर्जी से फीस लेने का मामला सामने आया है ।जिसके विरोध में नालागढ़ के अभिभावकों ने नालागढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि स्कूल द्वारा मनमर्जी की फीस ली जा रही है उन्होंने कहा है कि स्कूल केवल ट्यूशन फीस ले तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन स्कूल ट्यूशन फीस के साथ-साथ बिल्डिंग फंड स्पोर्ट्स फंड लाइब्रेरी फंड स्मार्ट क्लासेज फंड ले रहा है जोकि कोई भी उचित बात नहीं है उन्होंने कहा कि ऐसी स्कूल की मन मर्जी नहीं चलेगी और उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
उधर स्कूल के एमडी राजीव शर्मा जी ने कहा कि स्कूल ट्यूशन फीस के साथ केवल 50 % एनुअल चार्ज ले रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अभिभावक ये फीस देने में असमर्थ है तो वो हमें आकर मिले और स्कूल उनकी पूरी सहायता करेगा।