डायपर पहने विशालकाय सांप से खेलता दिखा बच्चा, पूंछ पकड़कर घसीटा

सांप को देखकर (Snake Sighting) किसी के शरीर सिहरन सी हो जाती है. ऐसे में अगर कोई मात्र 2 साल का बच्चा विशालकाय सांप के साथ किसी रस्सी की तरह खेलता (Child Plays with Snake) हुआ नज़र आए, तो हैरानी होगी ही. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक ऐसे ही बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जो विशालकाय सांप (Giant Snake) के साथ खिलवाड़ कर रहा है.

ये बच्चा मैट राइट ( Matt Wright) नाम के शख्स का है, जो ऑस्ट्रेलिया में क्रॉक रैंगलर (Australia’s Croc Wrangler) के नाम से मशहूर है. बोंजो (Bonjo) नाम का ये छोटा सा बच्चा जिस तरह सांप को पूंछ से पकड़कर गार्डेन में खींच रहा है, उसे देखकर बहुत से लोग चौंक जा रहे हैं, हालांकि उसके पिता बच्चे के इस साहस पर फूले नहीं समा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एकबच्चे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जो सांप (Giant Snake) के साथ खिलवाड़ कर रहा है. (Credit- Instagram/@mattwright
)

सांप को काबू करने की ट्रिक सीखता बच्चा
एक बार फिर से वायरल हो रहा ये वीडियो 8-9 महीने पुराना है. वीडियो बच्चे के पिता ने ही बनाया था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे शेयर भी किया. वीडियो में वे और डायपर पहने उनका दो साल का बच्चा विशालकाय सांप के साथ खिलवाड़ करते हुए दिख रहा है. बच्चे का नाम बोंजो है और उसके इस साहसिक वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वीडियो में मैट राइट बच्चे को 2 मीटर लंबे सांप के साथ सांपों में काबू करने की सारी ट्रिक बता रहे हैं. वे ये भी बताते हैं कि उसे कब सांप को पकड़ना है और कब खींचना है.

बेखौफ होकर सांप से खेलता बच्चा
मैट राइट ( Matt Wright) खुद भी मगरमच्छों को पकड़ने (Catching Crocodile) में महारत हासिल कर चुके हैं और नॉर्दर्न टेरिटरी में 20 साल से वे यही काम करते हैं. ऐसे में वे अपने 2 साल के बेटे बोंजो को जानवरों से बेखौफ होने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. बच्चा आराम से बगीचे में खेलते हुए 2 मीटर लंबे सांप को पूंछ से पकड़कर खींच रहा है. इस वीडियो को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. इस संबंध में डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे को इस तरह बचपन से ही जानवरों के साथ रहने की ट्रेनिंग दी जा रही है.