हरिपुर खोल में नाकाबंदी पर कार से शराब की खेप पकड़ी, चालक गिरफ्तार

जिला सिरमौर में पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने नाकाबंदी दौरान एक कार से शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर खोल के समीप नाकाबंदी की हुई थी।

नाहन (साथी): जिला सिरमौर में पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने नाकाबंदी दौरान एक कार से शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर खोल के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान जब एक कार को रोका गया तो कार चालक ने पुलिस के वाहन को टक्कर मार कर मौके से फरार होने की कोशिश की लेकिन टीम ने ऐसा नहीं होने दिया। एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि कार की तलाशी के दौरान शराब की 252 बोतलें बरामद हुईं। इसमें 72 बोतलें बीयर व 180 बोतलें देसी शराब की हैं। उन्हाेंने बताया कि आरोपी वाहन चालक निवासी ग्राम कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा खिलाफ पुुलिस थाना माजरा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को मंगलवार को पांवटा साहिब न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 3 दिन पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।