कसोली निर्वाचन क्षेत्र में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।कई चुनाव पानी के ही मुद्दे पर लड़े गए थे और कई बार सत्ता में बदलाव भी इसी कारण हुआ। पर आज तक कोई पानी की समस्या का स्थाई हल नही निकाल पाया है लेकिन अब कांग्रेस के युवा विधायक बिनोद सुल्तानपुरी इस समस्या का स्थाई हल निकालने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है।
जिसके लिए उन्होंने कई योजनाओं पर काम करना भी शुरू कर दिया है।कोशल्या खड़ पर बांध बनाने के लिए उन्होंने कवायद भी कर दी है इसके अलावा भी कसोली निर्वाचन क्षेत्र की पंचायतों में उठाओ पेयजल योजनाएं बनाई जा रही है ।
अधिक जानकारी देते हुए विनोद सुल्तानपुरी ने कहा की कसोली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है जिसको हल करने के लिए वह शीघ्र ही कोशल्या नदी के ऊपर बांध बनाने जा रहे है जिसके ऊपर करीबन 20करोड़ रुपए खर्च किए जायेगे इस बांध के निर्माण से कसोली गरखल आदि क्षेत्रों में 100साल तक पानी की कमी नही होगी।ओर इसमें 1करोड़ लीटर पानी का संग्रहण किया जा सकेगा ।