जगत सिंह नेगी से मिला बागवानों का प्रतिनिधिमंडल, भाजपा सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप…

राजधानी शिमला के कोटखाई नावर क्षेत्र के बागवानों ने सीए स्टोर की मांग को लेकर स्थानीय विधायक व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में बागवानी मंत्री से मुलाकात की। बागवानों ने कहा कि बागवानी मंत्री से मिलने का मुख्य मुद्दा कोटखाई क्षेत्र के बाघी में सीए स्टोर को स्थापित करना था।

स्थानीय विधायक व वर्तमान सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 2013 -14 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार में तीन सीए स्टोर स्थापित करने का  प्रपोजल दिया था। जिनमें से 2 बनकर तैयार हो गए, लेकिन किन्हीं कारणों से बाघी का नही बन पाया। जिसको लेकर मंगलवार को 7, 8 पंचायतों के लोगो ने बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से मुलाकात की।

पूर्व भाजपा सरकार के समय के बागवानी मंत्री पर आरोप लगाते हुए बागवान लायक राम ओस्टा ने कहा कि महज ऊपर और नीचे की राजनीति करने का काम किया, लेकिन जब दोबारा से रोहित ठाकुर विधायक बने तो उन्होंने इस मामले में एक बार पुनः हस्तक्षेप किया है।

उन्होंने कहा कि उनके आश्वासन से उन्हें उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक प्रदेश सरकार इस मसले में कोई ठोस कदम उठाएगी। अगर कोई कदम नहीं उठाया तो वो नई सरकार के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।