सौ.रेडिट- ज़मीन पर गिरे सूखे पत्तों में कहीं खो गया कुत्ता, खोजने में छूटे पसीने
ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां केवल वो नहीं होती जिसमें छुपी चीज़ आपको आपके व्यक्तित्व के बारे में बताती है. बल्कि ये चुनौतियां वह भी होती है जहां तस्वीरें कुछ इस कदर कैमरे में कैद की जाएं जहां दो अलग तरह की चीजें आपस में कुछ ऐसे घुल मिल जाए कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाए. कुल मिलाकर जो आंखों को भ्रम में डाल दें, दिमाग को घनचक्कर कर दे उसे सुलझाने में दिमागी कसरत करनी ही पड़ती है.
Reddit पर स्टीव नाम के एक यूजर ने एक तस्वीर साझा कि जिसमें सूखे पत्तों से भरे मैदान में छुपे कुत्ते को खोजने की चुनौती ने लोगों को झुंझला दिया. तस्वीर किसी पार्क की लग रही है जहां पतझड़ के मौसम का असर साफ देखा जा रहा है पेड़ों से जड़े पत्ते जमीन पर कालीन की तरह बिछे दिखाई दिए. और उन्हें सोफे पत्तों के बीच बैठा कुत्ता किसी को नजर नहीं आ रहा लेकिन उसे खोज निकालने की 11 सेकंड में चुनौती दी गई है.
सूखे पत्तों में गुम हुए डॉगी को खोजने की मिली चुनौती
आंखों को भ्रम में डालने वाली ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर आपके ऑब्जर्वेशन स्किल को परखने का भी एक बेहतर जरिया है जिससे पता चलेगा की आप किसी चीज़ को देखने के लिए कैसा नजरिया अपनाते हैं. इस बार जो चुनौती दी गई है उस तस्वीर में पेड़ से गिरकर सूखे पत्तों ने जमीन पर कालीन बिछा दी है जिनके बीच एक डॉगी बैठा हुआ है लेकिन वो कहां हैं, एक नजर में यह दिखाई नहीं देगा. क्योंकि डॉगी के बदन का रंग और सूखे पत्तों का रंग आपस में घुलमिल गए हैं जो नज़रों को धोखा दे रहे हैं.
ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में नजर नहीं आया सामने बैठा डॉगी, पत्तों में घुलमिल कर पैदा किया भ्रम
पत्तों में घुलमिल गए डॉगी ने खड़ी कर दी मुश्किल
सर्दियों के आगमन का असर साफ देखा जा रहा है जहां पेड़ों ने भी अपने सूखे पत्ते झाड़कर खुद को नए मौसम के लिए तैयार करना शुरू कर दिया. लेकिन उन सूखे पत्तों ने एक ऐसी चुनौती पेश कर दी जिसे सुलझाने में लोगों के दिमाग की दही हो गई. इन सूखे पत्तों में ऐसे ही रंग के फर वाला डॉगी कहीं लापता है जिसे अब तक लोग नहीं खोज पाए हैं. जो 11 सेकंड का वक्त क्रॉस कर चुके हैं, उन्हें बता दूं की डॉगी को खोजने के लिए आपको तस्वीर के सेंटर में फोकस करना होगा. डॉगी का बदन और सूखे पत्तों का रंग एक सा है जिसने मुश्किल को और बढ़ा दिया.