जंगल में लगी आग को बुझाते हुए एक वनकर्मी की गई जान

पांव फिसला और एक पत्थर पर लगा सिर

जंगल में लगी आग को बुझाते हुए एक वनकर्मी की गई जान

पांवटा साहिब। जंगल में लगी आग (Fire) को बुझाते हुए एक वनकर्मी की गिरकर मौत (Death) हो गई है। हादसा काफोटा रेंज की जामना बीट में पेश आया। मृतक की पहचान कल्याण सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी अनुसार कांडो निवासी वनकर्मी कल्याण सिंह जामना के नजदीक (Forest) जंगल में भड़की आग पर काबू पा रहा रहा कि अचानक उसका पैर फिसला और एक पत्थर पर उसका सिर लगा। सिर पर गहरी चोट आने से उसे उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वनकर्मी का शव (Dead Body) को पांवटा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है।

उधर, कफोटा रेंज अधिकारी बस्तीराम ने बताया कि वनकर्मी कल्याण सिंह की आज पांव फिसलने बाद सर में चोट लगी, जिस कारण उसकी ड्यूटी दौरान मौत हो गई। मृतक का पांवटा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। विभाग की ओर से रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जा रही है।