ऑपरेशन कर 55 वर्षीय व्यक्ति के पेट से निकाला कांच का गिलास

बिहार में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति के पेट से कांच का गिलास निकालकर कमाल कर दिया है. इस सर्जरी को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डॉक्टरों की एक टीम ने सफल बनाया. 

जानकारी के मुताबिक मरीज कब्ज और तेज पेटदर्द की शिकायत लेकर माडीपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचा था. दर्द का कारण जानने के लिए मरीज के पेट का अल्ट्रासाउंड और एक्सरे किया गया. आगे रिपोर्ट में पता चला कि मरीज की आंतों में दिक्कत है, जिसके लिए ऑपरेशन करना जरूरी था. परिवार की सहमति से जब डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन करना शुरू किया तो पेट के अंदर कांच का गिलास देख हैरान रह गए.

 एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. महमुदुल हसन ने बताया कि कांच का गिलास मरीज के पेट के अंदर कैसे पहुंचा, यह शोध का विषय है. मरीज से इस बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि चाय पीते समय वो गिलास निगल गया था. हालांकि, यह समझ से परे है क्योंकि इंसान की भोजन नली बहुत संकरी होती है. ऐसे में कोई गिलास को कैसे निगल सकता है’ 

हसन ने आगे बताया कि शुरू में एंडोस्कोपिक के जरिये गिलास को निकालने की कोशिश की गई थी, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली और अंतत: ऑपरेशन करना ही पड़ा. मरीज की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. उम्मीद है अगले कुछ महीनों में उसका पेट पूरी तरह से ठीक हो जाएगा.