सीमा विवाद का निपटारा होने में सालों या उम्रभर लग जाती है. वह सीमा मर्यादा वाली हो जमीन जायदाद की हो या फिर घर की. लेकिन एक घर ऐसा है जिसका सीमा विवाद केवल भाई यह बिरादरी तक नहीं बांटा बल्कि वो तो दो प्रांतों के बीच ऐसा बढ़ गया है कि सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है जिसका खामियाज़ा परिवार को भुगतना पड़ता है हालांकि जिन राज्यों के बीच यह बंटे हैं उनकी योजनाओं का लाभ भी इन्हें भरपूर मिल जाता है.
भारत में एक घर ऐसा है जो दो राज्यों के बीच बंट गया है किचेन एक राज्य में है तो बेडरूम पड़ता है दूसरे प्रांत में. सुनने में ये स्थिति असमंजस वाली है. क्योंकि इस घर में रहने वालों को दोनों राज्यों में टैक्स भरना पड़ता है. हालांकि योजनाओं का लाभ भी दोनों प्रदेश का मिलता है इन्हें. तभी तो दोनों ही राज्य इस घर पर अपना अपना दावा लंबे वक्त से कर रहे हैं. महाराष्ट्र और तेलंगाना की सीमा पर बसा है घर.
