IS Terrorist India News: रूस में पकड़ा गया आईएस का आतंकी भारत में बड़े हमले की तैयारी में था। उसके निशाने पर सत्तारूढ़ दल के नेता थे। उनसे तुर्की में मानव बम बनने की ट्रेनिंग ली थी। अगर उसका मंसूबा कामयाब हो जाता तो बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
IS का आतंकी, उजबेकिस्तानी नागरिक
रूसी एजेंसी ने आईएस के इस बेहद ट्रेंड आतंकी को गिरफ्तार किया था। उजबेकिस्तानी नागरिक मशराखोन अजामोव (Mashrabkhon Azamov) की योजना अगर सफल हो जाती तो वह भारत में तबाही मचा सकता था। तुर्की में उसने मानव बम बनने की ट्रेनिंग लेकर रूस पहुंचा था। इसके बाद जो उसने प्लानिंग बताई वो तो बेहद खतरनाक थी।
पैगंबर मोहम्मद के अपमान का लेना चाहता था बदला
आईएस आतंकवादी पैंगबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेना चाहता था। उसके निशाने पर सत्तारूढ़ दल के कई नेता निशाने पर थे। इस आतंकी की मदद भारत में मौजूद स्लीपर सेल करता। पकड़े गए आतंकी ने जो खुलासे किए हैं वो कंपा देने वाले हैं। अगर वो भारत में आने सफल हो जाता तो उसकी मदद के लिए स्लीपर सेल की एक पूरी फौज तैयार थी। उन्हीं की मदद से वह सुसाइड हमला करता।
टेलीग्राम से जुड़ा था आतंकी
इस आईएस आतंकी को आईएस के एक सरगना ने शामिल किया था। उसे तुर्की में आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग दी थी। ये आतंकी टेलीग्राम के जरिए आईएस आतंकी संगठन से जुड़ा था। 1992 में पैदा हुआ इस आतंकी ने 2022 में तुर्की में एक स्पेशल ट्रेनिंग लिया था।
कैसे पकड़ा गया?
रिपोर्टों में दावा किया गया कि एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने भारत को 27 जुलाई को सूचना दी थी कि किर्गिस्तान और उजबेकिस्तान के दो आत्मघाती हमलावर भारत में हमले की तैयार में हैं। इनमें से एक तुर्की में रह चुका था। इस्लामिक स्टेट ने इन्हें हमले के लिए तैयार किया है। इनके निशाने पर बीजेपी और संघ के नेता बताए गए। यह जानकारी रूस को दी गई। फिर इस आत्मघाती को पकड़ने की खबर आई।
रूस से भारत आने की आतंकी ने कर ली थी पुख्ता तैयारी
आतंकी अजामोव ने रूस से भारत आने की पूरी तैयारी कर रखी थी। उसे पुख्ता कागजातों के साथ रूस भेजा गया था और उसके बाद उसे भारत आना था। उसे किन नेताओं को निशाना बनाना था इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है। लेकिन अगर यह आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता तो भारत में बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
भारतीय खुफिया एजेंसियां आईएस आतंकी की गिरफ्तारी को कई नजरिये से देख रही हैं। एजेंसियों का मानना है कि आईएस की यह हरकत हिजाब विवाद जैसे मुद्दों के बाद आतंकवादी संगठन अलकायदा की अपील के बाद से जोड़कर देखा जाना चाहिए। हाल में ही अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी ने भारत में हमले की चेतावनी दी थी।