राजगढ विकास खंड की ग्राम पंचायत करगाणू के पलाशला गांव के पास एक जे सी बी मशीन के भारी भूस्खलन के कारण मलबे मे दबने का समाचार मिला है पंचायत प्रधान विद्यादंत के अनुसार बद्रिकाश्रम की और जाने वाली सडक भारी बारिश के कारण जगह जगह मलबा गिरने से बंद हो गई थी मलबे को साफ करने के लिए दो जे सी बी मशीने लगाई गई थी मलबा साफ करने के बाद एक जे सी बी मशीन जब वापिस आ रही थी तो पलाशला गांव पहाडी की और से भारी मात्रा मे अचानक भू स्खलन हुआ और मलबे के साथ जे सी बी नीचे लुढक गयी घटना की सुचना मिलते है पुलिस व पंचायत प्रधान मोका पर पंहुचे और रेस्क्यू आप्रेशन जारी किया मगर काफी प्रयास करने के बाद जे से बी आप्रेटर का कोई पता नही चल पाया एस डी एम राजगढ यादेवेद्र पाल मौका पर पंहुच गये है और एन डी आर आफ की टीम भी मौका पर पंहुच गयी है और सर्च ऑपरेशन जारी है ।।