दुनिया में मां के प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं. अपने बच्चे को बचान के लिए हर हद पार कर सकती है एक मां. चाहे वो मानव जाति हो या कोई दूसरा जानवर. मां और बच्चे का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया
IFS परवीन कास्वान ने बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक मां तेंदुआ अपने शावक को मुंह में दबाए नज़र आ रही है. वीडियो में मां तेंदुए ने पहले अपने बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित की और उसके बाद उन्हें अपने साथ ले गई.
तेंदुआ अपने बच्चे इसी तरह ले जाता है
IFS कास्वान ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुए और Cat Species के कई जानवर अपने बच्चे को मुंह में दबाकर ही ले जाते हैं. जितने बच्चे होंगे मां उतने ही चक्कर लगाएगी.
वीडियो पर 44.5 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ और 2.1 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
जीव-जन्तुओं के वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं IFS कास्वान
IFS परवीन कास्वान जंगल के जीवों को हमारे करीब लाने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए वो लोगों को जीव-जन्तुओं, जंगल और प्रकृति के प्रति जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. कभी वे हाथी या हाथी के बच्चे के रेस्क्यू का प्यारा सा वीडियो शेयर करते हैं. तो कभी तेंदुए के रेस्क्यू की. पशु-पक्षियों और परिंदों की तस्वीरें डालकर वे उनकी विशेषता के बारे में बताते हैं और उनसे जुड़े फ़ैक्ट्स भी शेयर करते हैं.