गौतम अडानी के लिए थोड़ी खुशी-थोड़ा गम, जानिए कौन सा शेयर चढ़ा-कौन लुढ़का?

शेयर बाजार में आज अडानी समूह के शेयरों में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। अडानी के कुछ शेयर हरे निशान के साथ बढ़ रहे हैं तो कुछ बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए। अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली है। जबकि चार शेयर हरे निशान पर है।

नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयर के दाम धराधर गिरने लगे। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट जारी की, जिसके बाद से अडानी समूह का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर तक गिर गया। अडानी के शेयरों ( Adani Shares) में भारी बिकवाली देखने को मिली। अडानी समूह के शेयर शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही ढह गए। हालांकि कुछ शेयरों ने राहत दी। अडानी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। 3 को छोड़कर सभी 7 शेयर लाल निशान के साथ खुले हैं।

इस रिपोर्ट का असर

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद इंडेक्स ऑपरेटर MSCI ने अडानी की चार कंपनियों के फ्री फ्लोट डेजिग्नेशन पर कटौती का फैसला किया। MSCI ने अडानी समूह के चार शेयरों अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और एसीसी के फ्री फ्लोट स्टेटस को कम कर दिया है। एक मार्च से ये लागू होगा। MSCI के इस फैसले के बाद अडानी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी अडानी समूह की कंपनियों के शेयर प्राइस गिरने लगे है।

आज अडानी के शेयरों का हाल

अडानी समूह के 10 कंपनियों के शेयर की कीमत को देखें तो आज मार्केट खुलते ही अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ( ADANI ENTERPRISES LTD) के शेयर 2.33 फीसदी गिरे, लेकिन 10.56 बजे अचानक इसमें तेजी लौटी। खबर लिखे जाने तक अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 2.88 फीसदी की तेजी आई और शेयर 1982.75 रुपये पर पहुंच गए। वहीं 10.36 बजे तक अडानी पोर्ट (ADANI PORTS AND SPECIAL ECONOMIC ZONE) के शेयर 2.48 फीसदी चढ़कर 598.10 रुपये पर पहुंच गए है। वहीं अडानी पावर ( ADANI POWER LTD) के शेयरों में 4.97 फीसदी की गिरावट आई और ये 164.30 रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5 फीसदी गिरकर 1186.15 रुपये पर खुला है। अडानी ग्रीन एनर्जी ( Adani Green Energy Ltd) के शेयर 4.74 फीसदी गिरकर 725.80 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है। अडानी टोटल गैस ( adani Total Gas Ltd) के शेयर 5 फीसदी लुढ़कर 1258.25 रुपये पर चल रहा है। वहीं अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर में 2.09 फीसदी की चढ़कर 449.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। आज एसीसी सीमेंट के शेयर 0.76 फीसदी गिरकर 1902 रुपये पर ट्रेंड कर रहे है। आज अंबुजा सीमेंट अकेला शेयर है, जिसके शेयर 1.59 फीसदी चढ़े हैं। आज अंबुजा शेयर बाजार खुलते ही तेजी के साथ 363.70 रुपये पर पहुंच गए।

कौन चढ़ा-कौन गिरा ?

अडानी समूह की कंपनियों में से अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडानी विल्मर और अंबुजा सीमेंट के शेयर चढ़े हैं। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल, अडानी ग्रीन, एसीसी, एनडीटीवी के शेयर गिरे है।