सोलन के शामती बाईपास पर एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया जब एक डीजल से भरे टैंकर की ब्रेक फेल हो गई और वह एक कार को रौंदता हुआ स्कूल के गेट से जा टकराया। घटना आज सुबह करीब 6 बजे की है जब एक डीजल से भरा टैंकर ऊना से रोहडू जाते समय शामती बाईपास पर अनियंत्रित हो गया और एक कार को बुरी तरह से रोंदते हुए दुर्गा पब्लिक स्कूल के गेट से जा टकराया गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई वही यदि स्कूल लगने का समय होता तो यह हादसा बहुत भयंकर रूप ले सकता था ।
चालक की माने तो वह ऊना से डीजल लेकर रोहडू जा रहा था की शामती बाईपास की उतराई पर उसकी ब्रेक नहीं लगी उसने हैंडब्रेक भी लगाई लेकिन वह भी नहीं लगी जिस वजह से सामने खड़ी कार से वह जा टकराया और कार को घसीटते हुआ गेट के पास उसका टैंकर रुका इस दुर्घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा है वही स्कूल के गेट व दीवार को भी नुकसान पहुंचा है गौरतलब है कि शामती बाई पास पहले दिन से ही विवादों में रहा है उद्घाटन से पहले एक मोटरसाइकिल चालक की इस सड़क पर मौत हो गई थी वहीं इसके लेवल व इसकी गुणवत्ता पर भी शुरू से ही प्रश्न चिन्ह लगते हैं बरहाल इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है यह सुखद बात है