पायलट की सूझबूझ से टल गया बड़ा हादसा..चलती गाड़ी से बस टकराने ही वाला था हेलीकॉप्टर, देखें वीडियो

पलक झपकते ही गाड़ी और हेलीकॉप्टर के बीच का फांसला बेहद कम हो जाता है (वीडियो ग्रैब)

पलक झपकते ही गाड़ी और हेलीकॉप्टर के बीच का फांसला बेहद कम हो जाता है

Viral Video: मिसाइल से हमले…बमबारी…आसमान में चक्कर काटते हेलीकॉप्टर…. यूक्रेन में इन दिनों हर तरफ डरावना मंजर दिख रहा है. रूस ने पिछले दो हफ्ते के दौरान हमले तेज कर दिए हैं. लिहाजा सोशल मीडिया पर इन दिनों जंग से जुड़े कई वीडियो देखे जा सकते हैं. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जहां पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.

इस वीडियो को शेयर किया है यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने. 8 सेकंड के इस वीडियो को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हेलीकॉप्टर हाईवे पर काफी कम ऊंचाई पर उड़ रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है कि यूक्रेन में आपका स्वागत है. इस वीडियो को कोई गाड़ी के अंदर से रिकॉर्ड कर रहा है.

टल गया हादसा
पलक झपकते ही गाड़ी और हेलीकॉप्टर के बीच का फांसला बेहद कम हो जाता है. किसी भी पल टक्कर होने वाली थी लेकिन पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. जंग के चलते इन दिनों हेलीकॉप्टर को कम ऊंचाई पर उड़ते हुए देखा जाता है. दरअसल ऐसा दुश्मन के रडार से बचने के लिए किया जाता है.

हर तरफ बमबारी
बता दें कि यूक्रेन के मध्य और पश्चिमी हिस्सों में थोड़ी देर के अंतराल पर गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं. दरअसल यूक्रेनी वायुसेना ने रूस की तरफ से दागी गई मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराने का प्रयास किया. यूक्रेन पर रूसी हमले के करीब आठ महीने होने के बीच रूस ने यूक्रेन भर में बिजली स्टेशनों, जल आपूर्ति प्रणालियों और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे पर हमले तेज कर दिए हैं, वायुसेना ने कहा कि उसने हवा और समुद्र से दागी गई 33 मिसाइलों में से 18 को नष्ट कर गिरा दिया.