किसी महंगे रेस्टोरेंट में खाने का अनुभव बेहद अलग होता है. लोगों को बहुत सी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है. कुछ रेस्टोरेंट्स तो ऐसे होते हैं जहां नियम और कानूनों की लंबी लिस्ट होती है. ढंग के कपड़े पहनकर आने से लेकर, चप्पलों मे एंट्री न मिलने तक. मंहगे रेस्टोरेंट में जाकर किसी भी इंसान को अपना व्यवहार न चाहते हुए भी बदलना पड़ता है, कई बार हिन्दी छोड़कर अंग्रेज़ी में भी बात करनी पड़ती है. बिल भी कैश या कार्ड में ही देना होता है. मुंबई के एक कंटेंट क्रिएटर ने इस सोच को बदलने की कोशिश की. वो मशहूर ताज होटल में गया और चिल्लर में बिल चुकाया.
ताज होटल में गया व्लॉगर
सिद्धेश लाकोरे नामक डिजिटल क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया. सिद्धेश ताज होटल में सूट पहनकर गए. सिद्धेश ने बताया कि मेन्यू कार्ड पर रगड़ा पुरी की कीमत 800 रुपये प्लेट थी. व्लॉगर ने ये सवाल भी किया कि इतनी कीमत चुकाकर ताज में आकर रगड़ा पुरी कौन खाता है?
व्लॉगर ने पिज्ज़ा और मॉकेटल ऑर्डर किया. वीडियो में खाने का रिव्यू देते हुए सिद्धेश ने बताया कि पिज्ज़ा का स्वाद एवरेज था.
चिल्लर में चुकाया बिल
खाने-पीने के बाद व्लॉगर ने बिल मंगाया. वीडियो में सिद्धेश चिल्लर गिनते नज़र आ रहे हैं. आस-पास बैठे लोग सिद्धेश को देख रहे थे लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. बिल लेने के लिए रेस्टोरेंट स्टाफ़ सिद्धेश के पास आया. व्लॉगर ने थम्ब्स अप दिखाते हुए स्टाफ़ से कहा, ‘नेशनल यूनियन चिल्लर पार्टी’. रेस्टोरेंट स्टाफ़ सिक्के गिनने के लिए चला गया. वीडियो के आखिर में व्लॉगर ने लोगों को रियल रहने की भी हिदायत दी.
लोगों की प्रतिक्रिया
व्लॉगर के वीडियो पर जनता बंटी हुई दिखाई दी. कुछ लोगों ने सिद्धेश की पीठ थपथपाई. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि सिद्धेश ने स्टाफ़ का समय बर्बाद किया, उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.