थोड़ी से पैसों से भी सपने सच हो सकते हैं
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी, बूंद-बूंद से ही सागर भरता है. असम के एक शख़्स ने इस कहावत को हक़ीक़त कर दिखाया है. नहीं नहीं उसने नया सागर जैसा कुछ नहीं बनाया. असम के इस शख़्स को अपने सपनों का स्कूटर ख़रीदना था. पेशे से दुकानदार इस शख़्स ने महीनों तक गुल्लक में सिक्के जमा किए और बोरी भर बचत के सिक्कों से अपने सपनों की स्कूटर ख़रीदने पहुंचा. यूट्यूबर हिरक. जे. दास (YouTuber Hirak J Das) ने ये प्यारी सी कहानी शेयर की है.