मगरमच्छ को गले लगाकर नाचता दिखा शख्स, वीडियो देखकर लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन!

 शख्स को तालाब के अंदर मगरमच्छ के साथ बाकायदा हाथ में हाथ डालकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. (Credit- Twitter)

शख्स को तालाब के अंदर मगरमच्छ के साथ बाकायदा हाथ में हाथ डालकर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

Man Dancing With Crocodile:अगर जंगल में शेर को देखकर हाथ-पांव ठंडे हो जाते हैं, तो पानी के आसपास मगरमच्छों का खौफ रहता है. ये मगरमच्छ इतने खतरनाक होते हैं कि इनकी एक झलक देखते ही धड़कनें तेज़ हो जाती हैं. यही वजह है कि लोग इनसे दूर ही रहना पसंद करते हैं. मगरमच्छ इंसानों और बड़े जानवरों को भी अपना शिकार बना लेते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी मगरमच्छ की इंसान से इतनी यारी देखी है कि वो एक-दूसरे के साथ डांस करने लगें.

कुत्ते-बिल्लियों के साथ आपने इस तरह प्यार से लोगों को नाचते-डोलते देखा होगा लेकिन मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवर के साथ किसी को मस्ती करते देखना ही हैरानी भरा है. सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को तालाब के अंदर मगरमच्छ के साथ बाकायदा हाथ में हाथ डालकर डांस करते हुए देखा जा सकता है. यूं तो ये वीडियो पुराना है, लेकिन लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

मगरमच्छ के साथ डांस करता शख्स
वायरल हो रहे वीडियो में एक मगरमच्छ को इंसान के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन 7-8 सेकेंड में ही आप इस शख्स की मगरमच्छ जैसे खूंखार जानवर के साथ बॉन्डिंग देखकर दंग रह जाएंगे. वीडियो में शख्स ने मगरमच्छ को गले से लगाया हुआ है, और तालाब के बीच में जाकर उसके साथ बेहद ‘रोमांटिक’ कपल डांस कर रहा है. दिलचस्प बात ये है कि मगरमच्छ को भी इससे कोई ऐतराज़ नहीं है. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें वे डांस एंजॉय कर रहे हैं.

करोड़ों लोगों को पसंद आया अंदाज़
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @BornAKang नाम के अकाउंट से 18 अक्टूबर को शेयर किया था. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया – फ्लोरिडा के शख्स ने फिर से स्ट्राइक की. वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन इस वक्त भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है . इसे 12.8 मिलियन बार देखा जा चुका है और 4 लाख से ज्यादा लोग इसे पसंद भी कर चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस हैरान कर देने वाले नज़ारे को देखकर कमेंट किया है. एक यूज़र ने लिखा – पक्का, इस आदमी की गर्लफ्रेंड नहीं होगी तो वहीं एक यूज़र का कहना था कि मगरमच्छ इस वक्त क्या सोच रहा होगा?