इंसान मुश्किल से मुश्किल हालात में ज़िंदा रह सकता है, ये कई बार साबित हुआ है. जैसे ये शख़्स एक टापू पर अकेले फंसने के बाद 5 दिनों तक नींबू और कोयला खाकर ज़िंदा रहा. प्यास लगने पर समुद्र का खारा पानी पीया. उसी समुद्र से तैरकर जाने की कोशिश भी की, लेकिन अनजान द्वीप से निकल पाने में नाकामयाब रहा.
NN
कैसे पहुंचे अनजान द्वीप?
मिली जानकारी के अनुसार, ब्राजील के रहने वाले 51 वर्षीय नेल्सन नेडी रियो डी जेनेरियो के ग्रुमारी बीच (Grumari Beach) पर एक पत्थर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. तभी समुद्र की तेज लहरें आईं और उनको पानी में बहा ले गईं. नेल्सन डूबने लगे. हालांकि वो तैरना जानते थे. वे डूबने से बचने के लिए तक़रीबन 3 किमी तक समुद्र में तैरते रहे. अंत में एक अनजान आइलैंड निर्जन पालमास द्वीप (Deserted Palmas Island) पहुंच गए. पांच दिनों तक वो वहीं फंसे रहे.
Representative Image
नींबू और कोयला खाकर बिताए
वहां से तैर कर निकलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. यहां पांच दिनों तक भूख लगने पर नींबू और कोयला खाकर पेट भरा. नेल्शन ने एक ब्राजीलियन मीडिया से बात करते हुए बताया.’ वहां कुछ भी नहीं था, रहने के लिए भी कोई इंतज़ाम नहीं था. फिर मुझे एक गुफा मिली. अगले दिन मैंने उस आइसलैंड पर मौजूद चीजों को खंगालना शुरू किया.’
उन्होंने आगे बताया कि बाद में उन्हें एक टेंट मिला, जो किसी स्थानीय मछुवारे का रहा होगा. जमीन पर दो नींबू मिले. दोनों नींबू मैंने खा लिए. उन्होंने बंदरों को चारकोल खाते देखा था. नेल्शन ने भी चारकोल खाकर अपना पेट भरा. प्यास लगने पर समुद्र का पानी पीया.
nelshan
हर बार निकल पाने में असफल रहे
नेल्शन को टेंट में एक कंबल मिला. उन्होंने उसे हवा में लहराना शुरू किया ताकि किसी की नजर उन पर पड़े. लेकिन किसी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. वहां से निकल पाने में उनको कोई मदद नहीं मिल पा रही थी. इसके बाद उन्होंने तैर कर ग्रुमारी की तरफ जाने का निर्णय किया. लेकिन समुद्र की तेज लहरें उन्हें बार-बार धकेल दे रही थी. आधी दूरी तक पहुंच भी गए थे, लेकिन असफल रहे.