लाहौल स्पीति
हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है वहीं, पार्टियां भी अपने-अपने प्रचारों में लगी हुई है. इसी कड़ी में आज लाहौल स्पीति के काजा में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर सहायक निर्वा
चन अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में चुनावी रिहर्सल करवाई गई.
इस बैठक में आदर्श चुनाव आचार संहिता के ईवीएम के बारे विस्तृत जानकारी दी गई. इसके साथ ही काजा में लाहुल से 40 ईवीएम मशीन हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंच गई हैं. इन ईवीएम मशीन को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया.
इस दौरान मतदान कर्मियों को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई. इसमें मॉक पोल, ईवीएम एवं वीवीपैट संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी शामिल रही.