पिछले साल रक्षाबंधन पर किया था नाबालिग लड़की का अपहरण, अब तक फरार; लेकिन.

सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, जिसने पिछले साल रक्षाबंधन के दिन नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. जिले के ग्रामीण क्षेत्र से 1 साल पहले नाबालिक युवती का अपहरण हो गया था, लेकिन न युवती का पता चला है और न ही उसका अपहरण करने वाले को पुलिस गिरफ्तार कर सकी है. ऐसे में एक तरफ लड़की के परिजन परेशान हैं, तो वहीं यह मामला पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है. अपहरण के आरोपी का नाम शैलेंद्र सोंधिया है. वह रीवा का रहने वाला है. उस पर 20 हजार रुपये का इनाम चुरहट के एसडीओपी ने घोषित किया. उन्होंने कहा कि ये मामला गंभीर है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी शैलेंद्र ने सीधी के चुरहट थाना क्षेत्र से 1 साल पहले रक्षाबंधन के दिन ही नाबालिक लड़की का अपहरण किया था. आरोपी ने अपहरण के बाद लड़की के घरवालों से फिरौती भी मांगी थी, लेकिन जब परिजनों ने गरीबी की वजह से इस मांग को पूरा नहीं किया. उसके बाद से लड़की गायब है. इसके कई दिनों तक जब लड़की घर नहीं आई तो उसके घरवाले पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने केस हाथ में आते ही कई जगह तलाश की, लेकिन लड़की नहीं मिली. इस बीत पता चला कि उसे रीवा के मणि माता मंदिर के पास रहने वाला शैलेंद्र सोंधिया पिता स्व रामस्वरूप सोंधिया ले गया है.

Sidhi News: सीधी जिले में पिछले साल रक्षाबंधन पर नाबालिग लड़की का अपरहण हुआ था. आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है.

पुलिस के हाथ नहीं लगा आरोपी
इसके बाद सीधी पुलिस ने रीवा पुलिस से भी संपर्क किया और उसके घर भी गई. लेकिन, कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस और घरवाले लड़की को एक साल से ढूंढ रहे हैं. इस बारे में अब पुलिस परेशान होने लगी है. ये मामला उसके सिर का दर्द बन गया है. इस वजह से चुरहट एसडीओपी विवेक गौतम ने इस मामले की छानबीन की और उसे गंभीर अपराध माना. इसकी गंभीरता देखते हुए उन्होंने नाबलीक युवती का अपहरण करने वाले आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस का कहना है कि जो भी शख्स इस आरोपी के बारे में जानकारी देगा, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.