देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पानीपत की जिस धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी आज पानीपत की उसी धरती पर बेटियों की बेकद्री हो रही है. ताजा मामला पानीपत के गांव छाजपुर का है. जहां पर एक नवजात बच्ची झाड़ियों में कट्टे में बंद कर झाडियों में पड़ी मिली. आसपास के लोगों द्वारा जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वहां पहुंचे. लोगों ने जब कट्टे का मुंह खोलकर देखा तो उसमें एक नवजात बच्ची थी.
बच्ची की मां उसे छोड़कर फरार हो गई थी. वहीं आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को पानीपत सिविल अस्पताल के नर्सरी वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं डॉक्टर एकता का कहना है कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है. बच्ची की छाती पर कुछ चोट के निशान हैं. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा बच्ची की कलयुगी मां की तलाश शुरू कर दी है.
बच्ची एक या दो दिन की प्रतीत हो रही थी. सनौली थाने की पुलिस ने अज्ञात मामले का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आशा वर्करों से गर्भवतियों की जानकारी ली. पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.