एक शख्स लॉटरी टिकट खरीद कर भूल गया था, किस्मत पलटी और जीत गया 1 करोड़ 22 लाख से अधिक की रकम

Indiatimes

‘देने वाला जब भी देता देता छप्पड़ फाड़ के देता है’, ये कहावत एक शख्स की जिंदगी में सच साबित हुई. शख्स ने 2 लॉटरी के टिकट पहले से ही खरीद रखे थे. लेकिन वह इस बात को भूल चुका था. उसने तीसरा टिकट भी खरीद लिया था. इन सभी लॉटरी के टिकट ने उसकी किस्मत का ताला खोल दिया और उसने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जीत ली है.

Representative Image Representative Image

अपनी ही गलती ने कर दिया मालामाल

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस व्यक्ति ने तीनों ही टिकट 5-1-3-5-9 नंबर्स का लिया था. तीनों टिकट की बदौलत उस शख्स ने 1 करोड़ 22 लाख रुपए से अधिक की रकम अपने नाम कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार, उस व्यक्ति से इससे पहले भी अपनी बेटी के जन्मदिन पर लॉटरी जीती थी. शख्स का कहना है कि वह लॉटरी में मिले पैसों को अपनी दोनों बेटियों में आधा-आधा बांट देगा.

Representative Image Representative Image

केरल का एक इंसान भी हो चुका है मालामाल

कुछ इसी तरह का मामला 12 अक्टूबर 2022 को केरल के कोल्लम जिले से सामने आया था. यह दिन यहां मैनागपल्ली में रहने वाले भोले पुकुंजू के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन बन गया था. कर्ज तले दबे 40 वर्षीय मछली बेचने वाले पुकुंजू की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि उनकी सारी मुसीबतें खत्म हो गईं. पुकुंजू ने बैंक द्वारा कुर्की नोटिस जारी करने के करीब तीन घंटे बाद 70 लाख रुपए का लॉटरी पुरस्कार जीता था.