आपने लकड़ी की नाव देखी होगी. बड़े-बड़े क्रूज़ शिप, टैंक शिप, विशालकाय नौसेना के जहाज़ भी देखे होंगे. क्या कभी कद्दू वाली नाव देखी है? अमेरिका के एक शख़्स ने कद्दू को नाव बना लिया और इसे चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया.
कद्दू नौका विहार
The Guardian
झील, तालाब या नदी में नौका विहार का आनंद सबने लिया है. पैडल वाली बोट या फिर किसी लकड़ी की नाव चलाने वाले मांझी के साथ आपने भी नदी पार की होगी. क्या कभी सुना है कि एक सब्ज़ी में बैठकर शख़्स ने नदी में कई किलोमीटर का सफ़र तय किया हो? नेब्रास्का, अमेरिका (Nebraska, USA) में कुछ ऐसा ही हुआ है. The Guardian की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेब्रास्का का एक शख़्स कदूद वाली नाव लेकर मिसौरी नदी (Missouri River) पहुंचा.
61 Km का सफ़र तय किया
CBC
नेब्रास्का के साइराकुज़ (Syracuse) के ड्वैन हानसेन (Duane Hansen) ने बड़ा सा कद्दू उगाया. इसके बाद ड्वैन ने कद्दू के अंदर का भाग निकाला. अगस्त 2022 में ड्वैन 846 पाउंड (383.7 Kg) का कद्दू लेकर नदी पहुंचा. अपने 60th बर्थडे को अलग अंदाज़ में मनाने की कोशिश में ड्वैन ने कद्दू में बैठकर नदी में घुमने का निर्णय लिया. ड्वैन ने सुबह के 7:30 बजे अपना सफ़र शुरू किया और शाम के 6:30 बजे तक अपना कद्दू नदी में चलाया.
ड्वैन ने बताया कि ये देखने में आसान लगता होगा लेकिन बिल्कुल आसान नहीं था. लगभग 11 घंटे तक कद्दू में बैठे ड्वैन ने अपने कद्दू का नाम ‘Berta’ बताया. उन्होंने ये भी कहा कि वो आगे ऐसी कोशिश नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ता है तो वो उस शख़्स को सलाम करेंगे.
BBC
लंबे समय से नेब्रास्का में रह रहे ड्वैन को विशालकाय सब्ज़ियां उगाने का शौक है. उन्होंने कद्दू के अलावा भी कई विशालकाय सब्ज़ियां उगाई हैं.ड्वैन ने शहर के अधिकारियों से अपने रिकॉर्ड बनाने के प्रयास का चश्मदीद बनने की गुज़ारिश की थी. ड्वैन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तो बना दिया है उन्हें सिर्फ़ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से आधिकारिक कन्फ़र्मेशन का इंतज़ार है. तस्वीरें देखने, वीडियोज़ देखने, उनकी जांच करने, चश्मदीदों के बयान के बाद ही गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिलती है.