A person robbed in Solan by mixing intoxicants in juice

जूस में नशा मिला कर , सोलन में लूट लिया व्यक्ति

सोलन के साथ लगते बग्गड़ गाँव के जंगलों में रात को एक व्यक्ति बेसुध हालत में मिला।  जिसके शरीर पर  कपड़े भी न के बराबर  थे।  उसके पास करीबन 80 हज़ार रूपये थे  जो उससे  नशा पिला कर लूट लिए गए।  जब गाँव के लोगों ने उसे देखा तो ,उसकी हालत देख कर , उसे सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया।  जहाँ उसका इलाज चल रहा है।  फिलहाल अभी वह बोलने की, हालत में नहीं है।   मिली जानकारी के अनुसार, यह पीड़ित  व्यक्ति  कई महीनों सेब के  बागीचे  में, जी तोड़ मेहनत कर रहा था।  वहां से जो कमाई हुई थी, वह अपने साथ लेकर ,अपने घर नेपाल जा रहा था।  लेकिन शिमला में दो व्यक्ति ,उसके सम्पर्क में आए ,और उन्होंने योजना के तहत , जाल  बिछाया और उसे जूस में नशीली चीज़ मिला कर ,उसे बेसुध कर दिया और उसके बाद उसे लूट लिया।  
राम कुमार नामक व्यक्ति  जो बग्गड़ गाँव का निवासी है उसने बताया कि उनके घर के पास भूपेंद्र नामक नेपाली व्यक्ति बेसुध पड़ा था।  रात को उसे घर में रखा लेकिन सुबह भी वह अपनी सुध में नहीं आया तो उसे सोलन के अस्पताल में लाया गया।  जहाँ उसने जानकारी दी कि वह फागु में सेब के बगीचे में कार्य करता था। जहाँ से उसने 80 हज़ार रूपये कमाए थे। जिसे लेकर वह नेपाल जा रहा था।  शिमला के बस स्टैंड पर उसे दो व्यक्ति मिले उन्होंने उसे कहा कि सोलन से सीधी नेपाल की बस मिलती है वहां से उसे बस में बिठा देंगे।  उन पर विश्वास करते हुए वह  उनके साथ सोलन आ गया।  जहाँ उनके द्वारा उसे जूस पिलाया गया। उसके बाद वह बेसुध हो गया।  उसे ऑटो में बिठा कर जंगल में लाया गया।  अब जब उसे सुध आई तो पता चला कि उसका मोबाइल ,और पैसों वाला बैग गायब है।