चीन की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone 14 Pro Max का क्लोन बिक रहा है। फर्स्ट लुक में तो यह फोन एकदम आईफोन जैसा दिख रहा है। अब बात करते हैं कीमत की। चीन की वेबसाइट detail.1688.com पर इस फोन की कीमत 520 युआन है जो करीब 5,900 रुपये होता है।
नई दिल्ली। जब भी आईफोन लॉन्च होता है तो कोई न कोई कंपनी उसका क्लोन तैयार करती है। हर साल कोई न कोई चीनी कंपनी आईफोन का क्लोन बना ही लेती है। ये फोन दिखने में एकदम आईफोन की तरह होते हैं। सिर्फ लुक ही नहीं बल्कि फोन के फीचर्स की भी नकल की जाती है। इस बार भी एक चीनी कंपनी ने iPhone 14 Pro का हमशक्ल तैयार किया है। यह दिखने में तो iPhone 14 Pro Max की तरह है लेकिन इसकी अगर कीमत की बात करें तो यह असली आईफोन के 10 फीसद भी नहीं है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone 14 Pro Max का क्लोन बिक रहा है। फर्स्ट लुक में तो यह फोन एकदम आईफोन जैसा दिख रहा है। अब बात करते हैं कीमत की। चीन की वेबसाइट detail.1688.com पर इस फोन की कीमत 520 युआन है जो करीब 5,900 रुपये होता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही 16GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है और दूसरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन में 7800mAh बैटरी दी गई है। इसमें फेस अनलॉक दिया गया है। फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
आईफोन 14 लाइनअप की कीमत की बात करें तो iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। इसे ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर में खरीदा जा सकता है।