A pickup hit the children going to school in the capital Shimla

राजधानी शिमला में स्कूल जा रहे बच्चों को ,एक पिकअप ने मारी टक्कर

राजधानी शिमला में स्कूल जा रहे बच्चों को  ,एक पिकअप  ने  टक्कर  मार दी।  जिसकी वजह से  दो छात्र घायल हो गए है। घायलों में  एक छात्रा है जिसका नाम  अंजलि  है ,जबकि एक छात्र आदित्य है। छात्रा अंजली को थोड़ी अधिक चोट आई है , जबकी आदित्य को पैर में चोट लगी  है। घायल  विद्यार्थियों को तुरन्त ,आईजीएमसी  अस्पताल लाया गया ,जहाँ उनका ईलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,  सुबह जाखू स्थित ,केवी स्कूल में  विद्यार्थी जा रहे थे ,तो जाखू चढ़ाई में ,एक पिकअप जा रही थी, तभी वह अचानक बन्द हो गयी ,और उतराई में वापिस आ कर, रेलिंग के साथ खड़े दो ,विद्यार्थियों को टक्कर मारी , जिसमे आदित्य को पैर में चोट लगी है ,जबकि अंजलि को आंख की समीप  चोट लगी है।
आईजीएमसी आपातकाल विभाग के सीएमओ, डॉक्टर  सोमेश शर्मा ने बताया कि ,सुबह दो छात्र ,उनके पास लाए गए थे ,जिसमें एक को ज्यादा चोट  लगीं है जबकि ,एक अन्य छात्र को हल्की चोट लगी है ।उन्होंने कहा कि ,पुलिस को सूचना दे दी गयी है।और घायलों का इलाज किया जा रहा है।