हाथ में प्रसाद की डलिया, माथे पर चमकती पट्टी… श्रीनाथ जी के दरबार में मुकेश अंबानी

उदयपुर के पास एक कस्बा है नाथद्वारा (Nathdwara)। यहां श्रीनाथजी का मंदिर (Shrinathji Temple) है। अंबानी परिवार की श्रीनाथजी में बड़ी आस्था रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukhesh Ambani) सोमवार को श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे थे। यहां दर्शन के दौरान की मुकेश अंबानी की फोटोज काफी पसंद की जा रही हैं। अंबानी प्राइवेट चार्टर से डबोर एयरपोर्ट पहुंचे और उसके बाद सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचे। मुकेश अंबानी के साथ उनकी बहू राधिका मर्चेंट ने भी श्रीनाथजी के दर्शन किए।

अंबानी परिवार की है श्रीनाथजी में बड़ी आस्था

अंबानी परिवार की है श्रीनाथजी में बड़ी आस्था

अंबानी परिवार में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी की श्रीनाथजी में आस्था थी। वे पुष्टि मार्ग को मानने वाले थे। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की भी श्रीनाथजी में काफी आस्था है। ईशा अंबानी की शादी के दौरान भी श्रीनाथजी की महाआरती हुई थी।

 

  • ​पीढ़ी दर पीढ़ी आगे जा रही यह विरासत

    ​पीढ़ी दर पीढ़ी आगे जा रही यह विरासत

    धीरूभाई अंबानी और उनके बाद मुकेश अंबानी का तिलकायत महाराज और उनके बेटे विशाल बावा साहब के साथ जुड़ाव अपने आप में एक विरासत है। विशाल बावा अब इस पर भी काम कर रहे हैं कि अनंत अंबानी के साथ इस विरासत को आगे बढ़ाया जाए।

     

  • पुष्टि मार्ग को मानने वाले थे धीरूभाई अंबानी

    पुष्टि मार्ग को मानने वाले थे धीरूभाई अंबानी

    अंबानी परिवार में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी की श्रीनाथजी में आस्था थी। वे पुष्टि मार्ग को मानने वाले थे। विशाल बावा भारत ही नहीं, विश्वभर में पुष्टि की शिक्षाओं को फैला रहे हैं।

     

  • अंबानी परिवार की युवा पीढ़ी भी जुड़ रही धर्म से

    अंबानी परिवार की युवा पीढ़ी भी जुड़ रही धर्म से

    मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने मधुराष्टकम पर डांस किया था। इसे पुष्टि मार्ग के फाउंडर वल्लभाचार्यजी ने कंपोज किया था। अंबानी परिवार की युवा पीढ़ी भी धर्म से जुड़ी हुई है।

     

  • नए उपक्रमों के लिए दी अंबानी परिवार को बधाई

    नए उपक्रमों के लिए दी अंबानी परिवार को बधाई

    विशाल बावा ने 5जी लॉन्चिंग, रिटेल और ग्रीन एनर्जी सहित कई नए उपक्रमों के लिए अंबानी परिवार को बधाई दी। विशाल बावा अब इस पर भी काम कर रहे हैं कि अनंत अंबानी के साथ इस विरासत को आगे बढ़ाया जाए।

     

  • उदयपुर के पास नाथद्वारा में है श्रीनाथजी मंदिर

    6/6

    उदयपुर के पास नाथद्वारा में है श्रीनाथजी मंदिर