अमेरिका में एक शार्क ने दिया Virgin Birth, नर शार्क के साथ बिना मेट किए दिया जन्म

शिकागो, अमेरिका के एक मछलीघर में एक शार्क ने बिना मेटिंग के ही बच्चों को जन्म दिया है. एक मादा ज़ेब्रा शार्क ने बिना किसी नर शार्क से मेटिंग किए ही अपने दो अंडों को फ़र्टिलाइज़ किया और बच्चों को जन्म दिया. शेड अक्वेरियम (Shedd Aquarium) के अधिकारियों ने एक प्रेस रिलीज़ में इस कतई अस्वभाविक घटना के बारे में जानकारी दी.

बिना मेटिंग के मादा शार्क ने जन्मे बच्चे

US Zebra Shark Virgin Birth Without Mating With Male SharkUSA Today

USA Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिकागो के शेड मछलीघर में एक मादा ज़ेब्रा शार्क ने अपने जेनेटिक मटेरियल से दो अंडों को फ़र्टिलाइज़ किया. जर्नल ऑफ़ फ़िश बायोलॉजी नामक जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार बबल्स नामक शार्क ने वर्जिन बर्थ के ज़रिए ज़ेब्रा शार्क पैदा किए.

2008 में दिया था जन्म

US Zebra Shark Virgin Birth Without Mating With Male SharkShedd Aquarium

बबल्स ने 2008 में ही बच्चों को जन्म दिया. कई सालों तक जेनेटिक टेस्टिंग करने के बाद ये पता चला कि बबल्स ने किसी मेल शार्क के साथ मेटिंग करने के बाद बच्चे जन्म नहीं दिए थे.

प्रेस रिलीज़ के अनुसार इस मछलीघर में 2004 से ही शार्क्स की ब्रीडिंग हो रही है.

बताया जा रहा है कि जिस टैंक में शार्क्स को रखा गया था वहां बबल्स पर दो नर ज़ेब्रा शार्क्स की नज़र थी. कुछ समय बाद बबल्स गर्भवती हुई लेकिन 2008 में हुए DNA एनालिसिस से पता चला कि दोनों में से कोई भी नर शार्क बच्चों के पिता नहीं थे.

US Zebra Shark Virgin Birth Without Mating With Male SharkPeople

शिकागो फ़ील्ड म्यूज़ियम के केविन फ़ेल्डहिम ने कहा, ‘बच्चों का DNA मां से मिल रहा था.’ फ़ेल्डहिम ने ये भी कहा कि कई शार्क समेत कई जानवरों में पार्थेनोजेनेसिस प्रक्रिया होती है. गौरतलब है कि ये क्यों होता है, इस विषय में कोई जानकारी नहीं है. पार्थेनोजेनेसिस एसेक्शुअल रिप्रोडक्शन का एक प्रकार, पशुओं में पार्थेनोजेनेसिस का मतलब है अन्फ़र्टिलाइज़्ड ऐग से भ्रूण विकसित होना.

दुनिया के कई हिस्सों में ज़ेब्रा शार्क विलुप्त हो चुके हैं. US के शेड मछलीघर जैसे कुछ मछलीघरों में उन्हें सुरक्षित रखा गया है और उनकी ब्रीडिंग करवाई जाती है. ऐसे में एक मादा शार्क द्वारा बिना मेटिंग के बच्चे पैदा करना एक बड़ी खोज है.