तेज रफ्तार ट्रक ने गैंडे को मारी टक्कर, देखें दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो

अचानक हाईवे पर आने के बाद राइनो ट्रक की चपेट में आ गया (वीडियो ग्रैब)

अचानक हाईवे पर आने के बाद राइनो ट्रक की चपेट में आ गया

Viral Video: असम में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक तेज रफ्तार ट्रक ने गैंडे को टक्कर मार दी. इस बात की जानकारी वहां के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दी. इस वीडियो को देख कर लोग बेहद गुस्से में हैं. अचानक हाईवे पर आने के बाद राइनो ट्रक की चपेट में आ गया. हालांकि, ट्रक की चपेट में आने के बाद गैंडा बच गया और वापस जंगल के अंदर चला गया. घटना के बाद ड्राइवर पर भारी जुर्माना लगाया गया है.

हिमंत बिस्व सरमा ने अपने ट्वीट में कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हल्दीबाड़ी में हुई. उन्होंने लिखा, ‘ट्रक को रोका गया और उस पर जुर्माना भी लगाया गया है. काजीरंगा में जानवरों को बचाने के लिए एक 32 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम कर रहे हैं’. उन्होंने इस घटना एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

वायरल क्लिप में माल ले जा रहे एक भारी ट्रक को सड़क से गुजरते हुए देखा जा सकता है. एनिमल कॉरिडोर के एक तरफ से एक जंगली गैंडा आते हुए दिखाई देता है. ट्रक आगे बढ़ता रहता है, जबकि गैंडा बेरहमी से टकरा जाता है. ट्रक के गुजरने के बाद, गैंडा सड़क पर गिर जाता है. वो फिर उठता है और फिर से जंगल की ओर बढ़ता है. इस वीडियो को IFS अधिकारी प्रवीण कासवान ने भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘दोस्तों जानवरों के गलियारों से गुजरते समय, हम कम से कम सावधानी तो बरत ,सकते हैं.

एक दिन के भीतर वीडियो को माइक्रो-ब्लॉगिंग पर 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जिससे कई लोग जानवर के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं. इस बीच, इंटरनेट के एक वर्ग ने यह भी बताया कि ट्रक चालक की गलती नहीं थी. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या अधिकारियों ने गैंडे का पता लगाया और उसका इलाज किया, क्या राइनो ठीक है? मुझे उम्मीद है कि वन अधिकारी उसकी तलाश करने के लिए काम करेंगे.