नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के द्वितीय दिन आज वार्ड नम्बर 01 से 09 तक के लिए कुल 08 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव ने दी।
अजय यादव ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-01 देहूंघाट से आज भूपेन्द्र सिंह ठाकुर सुपुत्र रतन सिंह ठाकुर, निवासी ठाकुर निवास, देहूंघाट, सपरून, सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
उन्हांेने कहा कि वार्ड नम्बर-02 रेलवे स्टेशन से आज सुषमा शर्मा, पत्नी दीपक शर्मा, निवासी राम बारी कोठी, वार्ड नम्बर-02 समीप आईटीआई सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-04 चम्बाघाट सलोगड़ा से स्वाती, पत्नी कमल कुमार, निवासी मोहन मिकिन लिमिटिड, ब्रूरी, वार्ड नम्बर-04, सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-06 जवाहर पार्क से आज शीतल गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता, निवासी कशिश टैक्नोलाॅजीज़, कीर्ति काॅम्पलैक्स, चैक बाजार सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-07 ठोडो ग्राउन्ड से पूजा, पत्नी बाबू राम, निवासी बड़ा धोबी घाट, वार्ड नम्बर-7 तहसील व जिला सोलन तथा सोना नाहर, पत्नी बादल नाहर निवासी शीला निवास, कोटला नाला, वार्ड नम्बर-7 तहसील व जिला सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
अजय यादव ने कहा कि वार्ड नम्बर-08 शिल्ली रोड से पूनम, पत्नी कृष्ण लाल, निवासी ग्रोवर बैंगल स्टोर, चैक बाजार, वार्ड नम्बर-6 सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर-09 मधुबन काॅलोनी से शैलेन्द्र गुप्ता, सुपुत्र कस्तुरी लाल गुप्ता निवासी सुधा लाॅज, हाॅस्पिटल रोड, वार्ड नम्बर-9, सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि नामांकन 24 मार्च, 2021 को भी नियमानुसार प्रस्तुत किए जा सकेंगे।