हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि के बाद जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. जिला में कवरिंग उम्मीदवारों सहित कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं.
वहीं, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि भोरंज और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 5-5 प्रत्याशी, हमीरपुर के लिए 9, बड़सर के लिए 7 और नादौन के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. शनिवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र में दो निर्दलीय प्रत्याशियों दिनेश भाटिया और ऋषिका कौशल ने नाम वापस लिए. सुजानपुर में 4 नामांकन पत्र वापस लिए गए, जबकि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कवरिंग प्रत्याशी ने नाम वापस लिया. बड़सर और नादौन में दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए है.
जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है :
विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज कुल 5 प्रत्याशी
अनिल कुमार भाजपा
जरनैल ङ्क्षसह बसपा
सुरेश कुमार कांग्रेस
रजनी कौशल आम आदमी पार्टी
पवन कुमार निर्दलीय
विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर कुल 5 प्रत्याशी
राजेंद्र राणा कांग्रेस
रणजीत सिंह राणा भाजपा
ज्ञान चंद बसपा
अनिल राणा आम आदमी पार्टी
राजेश कुमार निर्दलीय
विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर कुल 9 प्रत्याशी
डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर माकपा
नरेंद्र ठाकुर भाजपा
डॉ. पुष्पिंद्र वर्मा कांग्रेस
प्रवीण कौशल बसपा
अभिनय भारद्वाज राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी
सुशील कुमार सरोच आम आदमी पार्टी
आशीष कुमार निर्दलीय
आशीष शर्मा निर्दलीय
नरेश कुमार दर्जी निर्दलीय
विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर कुल 7 प्रत्याशी
इंद्र दत्त लखनपाल कांग्रेस
माया शर्मा भाजपा
रतन चंद कटोच बसपा
गुलशन सोनी आम आदमी पार्टी
नरेश कुमार राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी
परमजीत ढटवालिया हिमाचल जनक्रांति पार्टी
संजीव कुमार निर्दलीय
विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन कुल 6 प्रत्याशी
विजय अग्रिहोत्री भाजपा
सुखविंदर सिंह कांग्रेस
देशराज बसपा
शैंकी ठुकराल आम आदमी पार्टी
सुरेंद्र कुमार गौतम निर्दलीय