सिद्धु मूसेवाला की मौत पर अभी भी परिवार और फैंस शोक में डूबे हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सीमा पार पाकिस्तान से सिद्धू मूसेवाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे दिवंगत को पकिस्तान के फैंस द्वारा श्रद्धांजलि के रूप में माना जा सकता है.
गौरतलब है कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया व विभिन्न माध्यमों के द्वारा उन्हें अब तक श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है जब सिद्धू मूसेवाला के बारे में जिक्र न होती हो.
अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक पाकिस्तानी ट्रक वाले ने अनोखे अंदाज में अपने अपने दिवंगत चहेते स्टार को श्रद्धांजलि पेश की है.
वायरल हो रहे वीडियो में सीमा पार हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में ट्रक ड्राइवर ने पिछले हिस्से पर सिद्धू मूसेवाला का एक बड़ा पोस्टर बनाया हुआ है. जिसे वह अपने हाथों से साफ कर रहा है. उस पोस्टर में दिवंगत पंजाबी रैपर को गर्व से अपनी मूछें टाइट करते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्वीटर पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है “#Sidhumoosewala पाकिस्तानी ट्रक पर जगह बनाने वाले पहले भारतीय पंजाबी सिंगर हो सकते हैं. पाकिस्तान में पाकिस्तानी ट्रक पर आपकी तस्वीर का मतलब है कि आप लोगों के दिलों में हैं.”
इसके अलावा पाकिस्तान में वाहनों पर भी कला के रूप में चित्रित होने का मतलब है कि आपको लोगों ने स्वीकार किया है. एक और ट्वीट करके यूजर ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें सिद्धू मूसेवाला का इस्लामाबाद के एक फैंस ने उनका स्केच अपनी कार के पीछे छपवाया है.
गौरतलब है कि बीते 11 जून को दिवंगत की जयंती थी. उस दौरान सिद्दू मूसेवाला के गाने न्यूयार्क के टाइम स्क्वायर में बजाए गए थे. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के बाद उनके फैंस काफी सदमे में हैं और उन्हें अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.