A two-day workshop is being organized for Anganwadis in Dharampur: Narendra Attri

धर्मपुर में आंगनबाड़ियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन : नरेन्द्र अत्री

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की और से   धर्मपुर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।  यह प्रशिक्षण वाकमेन इंडिया प्राइवेट .लिमिटेड कंपनी के सौजन्य से आयोजित कर आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया  जा रहा है ।  धर्मपुर स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।   प्रशिक्षण शिविर मे बीडीओ धर्मपुर सुभाष अत्री ने बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए जबकि सीडीपीओ वीना कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रही। प्रदेश कौशल विकास निगम के संयोजक नरेन्द्र अत्री ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी।
प्रदेश कौशल विकास निगम के संयोजक नरेन्द्र अत्री ने बताया की आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम वाकमेन इंडिया के सहयोग  से जिला के विभिन्न खंडों में करवाया जा रहा है I धर्मपुर के प्रशिक्षण शिविर में  लगभग 50 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को  यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है I प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को स्किल सेटीफीकेट भी दिये जायेगे I उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला  से  महिलाओं के कौशल में विकास होगा उनका ज्ञान वर्धन होगा।  यह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में इस ज्ञान को बाँट कर समाज  के विकास  में योगदान देंगी और स्वावलंबी बनेगीं।