पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिमला मे एक होटल मे वेस्ट बोतलो के ढक्कन से एक पूरी दिवार बनाई गई है! पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत कामत ग्रूप ऑफ हॉटेल ने दावा किया है कि शिमला मे उनके होटल ऑर्चिड मे वेस्ट ढक्कन से बनी ये दीवार एशिया की अपनी तरह की सबसे बड़ी दीवार है ! और इस दीवार मे हिमाचल की संस्कृति का चित्रण किया गया है !
इस होटल ग्रुप के चेयरमैन डा विथल वेंकटेश कामथ ने ये जानकारी आज शिमला मे एक पत्रकार वार्ता मे दी ! उन्होंने बताया कि इस कार्य मे होटल के स्टाफ के अलावा शहर के आम लोगों और स्कूली बच्चो ने सहयोग किया है! और वेस्ट कलेक्शन मे बढ चढ कर भाग लिया जिससे युवा वर्ग में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ती है !
उन्होंने बताया कि कामथ ग्रुप के होटल मे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाता है बल्कि वेस्ट चीजों के दोबारा इस्तेमाल को लेकर भी हमेशा विभिन्न कार्यक्रम किए जाते है जिससे न सिर्फ वेस्ट बोतलों , डिबबो, प्लास्टिक पैकेट जैसी चीजों को इस्तेमाल किया जाता है बल्कि लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार भी उपलब्ध किया जाता है!
उन्होंने बताया कि वेस्ट रियुज के द्वारा बनाए गए ऐसी कलाकृतियों से देखने वाले लोगों में भी पर्यावरण को लेकर जागरूकता बढ़ती है ! उन्होंने जानकारी दी कि कल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर स्वयं इस दीवार का लोकार्पण करेंगे !