मोदी की सोलन रैली को लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के सोलन मालरोड स्थित चुनाव कार्यलय मे एक बहुत बडी बैठक
-मोदी की सोलन रैली को लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के सोलन मालरोड स्थित चुनाव कार्यलय मे एक बहुत बडी बैठक शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया की अध्यक्षता मे हुई बैठक की जनकारी देते हुए सोलन जिला मिडिया सह सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया की बैठक मे प्रदेश प्रवक्ता व हिमाचल मे होने वाली चुनावी रैलियो के प्रमुख विनोद ठाकुर ने रैली को भव्य, व्यवस्थित और सुरक्षति बनाने के लिए बनाई गई समितियो के बारे मे प्रमुखता से सभी को आवगत करवाया वहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ठोडो मैदान सोलन मे पांच नमंबर को होने वाली रैली के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया ने समितियो के प्रभारीयो को कार्य विभाजन किया पुरषोतम गुलेरीया ने कहा की चुनावी बिगुल बज चुका है सोलन के ठोडो मैदान मे होने वाली प्रधान मंत्री मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी इसका फायदा सोलन जिला के साथ साथ शिमला संसदीय क्षेत्र व अन्य संसदीय क्षेत्रो को भी मिलेगा उन्होने कहा की मोदी की होने वाली रैली को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ साथ आमजन मे भी बहुत उत्साह है जनता विश्व की सबसे बडी राजनितीक पार्टी के मुखिया को सुनने के लिए उत्सुक है उन्होने कहा की भाजपा मिशन रपीट की और बढ रही है इस बार हिमाचल की जनता रिवाज बदलने के लिए तैयार है।रशिम धर सुद अध्यक्ष महिला मोर्चा,रत्न सिह पाल प्रदेश उपाध्यक्ष,आदित्य कोठारी शिमला संसदीय क्षेत्रप्र प्रवासी प्रभारी, कुल्दीप राणा, ऋषि खंडेलवाल, जोगेंद्र धलारिया अक्षय भरमौरी, सोलन मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर व सभी मंडलो के अध्यक्ष व पदाधिकारी,मोर्चो प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी, नगरनिगम पार्षद सहित सोलन मंडल मे जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजुद रहे।