हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सुबाथू में देररात पहाड़ी से एक चट्टान के गिरने से एक भवन का लेंटर टूट गया। साथ ही एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे भवन में दरारें आ गई हैं। वहीं घर में सो रहे एक युवक को भी हल्की चोटें आई हैं।युवक को इलाज के लिए चंडी मंदिर अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा मंगलवार सुबह करीब 7:45 पर सुबाथू-धर्मपुर मार्ग पर नया नगर में हुआ। यह मकान पूर्व सैनिक का है। प्रशासन की टीम मौके पर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रही है। पीड़ित परिवार को 5,000 की फौरी राहत दे दी गई है।
जाडला पंचायत के पूर्व प्रधान ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि पहाड़ से पत्थर गिरकर घर की छत को फाड़ते हुए घर में प्रवेश कर चुके हैं जिसकी वजह से घर को भारी नुकसान पहुंचा है और एक युवक भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भेज दिया गया है उन्होंने कहा कि अभी भी घर पर खतरा मंडरा रहा है और समय रहते अगर सुरक्षा की कदम नहीं उठाए गए तो नया नगर वासियों के लिए ही है एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकती है इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत इस पर कार्रवाई अमल में लानी चाहिए
2023-05-02